Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बरसात होने पर झील में तब्दील हो जाता है संपर्क मार्ग



रेवती - बलिया:नगर के बीज गोदाम से  कोलेन पांडेय के टोला जाने वाला संपर्क मार्ग हल्की बारिश होने पर भी झील में तब्दील हो जाता है। इस मार्ग से वार्ड नं 6 सहित परसिया, भाखर, बघरिया, कल्याणपुर आदि आधा दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन होता है। संपर्क मार्ग पर जल जमाव से राहगीरों तथा बच्चों को आने जाने में काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ती है। 500 मी ,सीसी व नाली का प्रस्ताव एक वर्ष से पास है । नाली का कार्य कुछ शेष है। सीसी नहीं शुरू हो पाया है। 

इस संबंध में नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा ने बताया कि पहले से प्रस्तावित इस मार्ग पर 80% नाली का कार्य पूर्ण हो चुका है। 15 वें वित्त में अनुमोदन के लिए डीएम बलिया को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। बजट की स्वीकृति मिलते ही कार्य पुनः शुरू हो जायेगा।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments