Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत की अघोषित कटौती से जनता बेहाल


 

रेवती (बलिया ): इधर बीते एक पखवारे से रेवती नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बेपटरी (चरमराई ) गई है । 28 घंटे में बमुश्किल 7 से 8 घंटे बिजली मिल रही है। वह भी अनिमित व कटौती के साथ । लोगो का दिन तो कट जा रहा है किन्तु इस भीषण गर्मी व उमश भरे मौसम में रात में घंटा दो घंटा चैन की नींद सोना हराम हो गया है । इस अघोषित कटौती से नगर सहित आस पास के दर्जनों ग्राम सभाओं की लगभग दो लाख से अधिक आबादी प्रभावित है । 

सबसे बड़ी विडम्बना यह है की बिजली आने जाने का कोई नियमित समय नही रह गया है। रात में 8 बजे आने के बाद पुनः 9 बजे कट जा रही है। रात 11 बजे आने के बाद बीच में अघोषित कटौती से लोग परेशान है। कमोबेश यही स्थिति दिन की ही है। इधर आये दिन अलग अलग मुहल्लो में ट्रांसफार्मर जलने से लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है । एक सप्ताह में थाना व गुदरी बाजार में पुराने पोस्ट आफिस के समीप लगा ट्रांसफार्मर जल गया। जिसे आस पास के लोगों की तप्तरता से दूसरे दिन बदलवाना संभव हुआ । नगर के समाजसेवी बबलू पांडेय ने संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति पहले की तरह सुनिश्चित करने की मांग की है।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments