Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अतिक्रमण हटाने के लिए क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष ने की बैठक में अपील,नही हटाने पर होगी कार्रवाई




हल्दी।थाना परिसर में  क्षेत्राधिकारी बैरिया की अध्यक्षता में बुधवार की शाम क्षेत्र के धर्मगुरुओं व मौलवियों के साथ ही संभ्रातों के बीच बैठक आयोजित की गई।

 क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने

 व्यापार मण्डल के लोगों से कहा कि अपने दुकान के बाहर किसी प्रकार का सामान निकालकर न बेचे बाजार में बनी नालियों को खाली रखे। जिससे लोगो को बाजार में आने जाने बाजार करने वालो को असुविधा न हो। कहा कि दुकानों में सुरक्षा की दृष्टि से सी सी टी वी लगाए हो। रास्ते व नालियों पर अतिक्रमण न होने दें, उसे अपने से हटा लें। ऐसा नहीं हुआ तो हम कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होंगे।थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने धर्मगुरुओं व मौलवियों से कहा कि आप लोग भी अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें।नहीं तो पुलिस हर तरह के अतिक्रमण हटायेगी।कहा कि दोनों समुदायों के लोगों से आपसी सौहार्द बनाने की अपील कहा कि किसी अफवाह या बहकावे में न आये और शांति बनाने में पुलिस-प्रशासन की  मदद करे। इस मौके पर उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी, शैलेंद्र पान्डेय,मिथिलेश कुमार तिवारी,ओमप्रकाश पान्डेय,बीरेंद्र मिश्र,अवधेश राय, मोतीलाल चौधरी,दिनेश यादव,परमेश्वर यादव, अखिलेश यादव, संतोष पासवान,ओमप्रकाश,संपूर्णानंद,सितारा खान,बैतुल्लाह खान, तनजेब सिद्दीकी आदि।


रिपोर्ट  एस के द्विवेदी

No comments