Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां योग शिविर का हुआ परीक्षण






चिलकहर- तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण चिलकहर ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया , स्वास्थ्य एक अमूल्य निधि है उत्तम स्वास्थ्य के संकल्पना को साकार करने के लिऐ जन जन तक योग पहूंचाने के लिऐ भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस मूहिम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व ब्लॉक परिसर में प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिसमें खंड विकास अधिकारी मधुचंदा सिंह सहायक विकास अधिकारी चौथी राम ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत सहायक सफाई कर्मचारी योगा में उपस्थित रहे, इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मधुचंदा सिंह ने बताया कि 3 दिनों का योग प्रशिक्षण चिलकहर ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया है योग प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद पंचायत सहायकों द्वारा चिलकहर ब्लॉक अंतर्गत 66 गांव में 14 जून से 21 जून तक ग्राम पंचायत वार 100/100 के साथ योगाभ्यास का शिविर लगाया जाएगा एवं योग से होने वाले लाभ के भी बारे में लोगों को बताया जाएगा कौन से योग करने से इंसान को फायदा होगा इसके लिए पंचायत सहायकों को ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि हर गांव में जाकर के लोगों को योग के लिए जागरूक कर सकें और योग से रोगों को बढ़ाने से बचाया जा सके



रिपोर्ट कृष्ण मोहन पांडेय

No comments