Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय पटल पर कम्पोजिटविद्यालय पुरास का जलवा, छात्रवृत्ति परीक्षा में 4 छात्र चयनित



रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही न सिर्फ परिषदीय मेधावियों, बल्कि उनके शिक्षकों के चेहरे भी खुशी से चमक उठे। सफल बच्चों के माता-पिता भी काफी खुश नजर आये। गांव के स्कूल में पढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरने वाले इन बच्चों को कक्षा 9, 10, 11वीं, 12वीं की पढ़ाई हेतु 4 वर्षों में प्रतिमाह 1000 की दर से कुल ₹48000 की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। 


बता दें कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-2023 अप्रैल 2022 में परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कराई गई थी। इसमें राष्द्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश के 27352 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इस परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। इसमें यूपी के 8152 बच्चे उतीर्ण हुए है, जिसमें बलिया के सफल 237 बच्चों में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कम्पोजिट विद्यालय पुरास के चार बच्चे शामिल है। इन चार बच्चों में नेहा पुत्री सुधीर कुमार साहनी का रैंक 43वां है, जबकि विकास यादव पुत्र जयनाथ यादव का 45वां, पंकज कुमार पुत्र धनंजय विन्द का 47वां तथा शैलेष पुत्र सुभाष का 48वां रैंक है। परिणाम आते ही विद्यालय परिवार सहित सफल बच्चों व उनके परिजन काफी खुश हैं।


स्कूल के साथ अपने माता-पिता, गांव व जनपद का नाम रोशन करने वाले कम्पोजिट विद्यालय पुरास के इन छात्रों को मिली सफलता के पीछे शिक्षकों का समर्पण है। अपने उम्दा शिक्षण एवं छात्रों के प्रति सौम्य, सहयोगी व्यवहार से शिक्षक डॉ. आशुतोष कुमार शुक्ल, विजय शंकर मिश्र, दीनानाथ तिवारी की मेहनत बच्चों के चयन के रूप में सामने आयी है। शिक्षक डॉ. आशुतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले बच्चों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जिसके जरिये उन्हें तैयारी के लिए लर्निंग मैटेरियल उपलब्ध कराया जाता था। स्कूल में उनके लिए एक्ट्रा समय दिया जाता था। आज हम सभी शिक्षकों की मेहनत सफल हुई है। बच्चों की सफलता से विद्यालय परिवार में जश्न व खुशी का माहौल है। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीराम चौबे, एसपी सिंह, जितेंद्र कुमार, त्रिवेणी यादव, किशन तिवारी, सुमन तिवारी शिक्षक तथा शिक्षामित्रों ने खुशी जाहिर की है।

No comments