Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

त्योहार आपसी भाईचारे को देते हैं बल : श्रीधर पाण्डेय

 


रतसर (बलिया) सभी त्योहार हमें आपसी भाई चारे का संदेश देते हैं। इन त्योहारों का आनन्द तब बढ़ जाता है जब इन्हें सौहार्द व शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया जाय। ऐसे में सभी का कर्तव्य बनता है कि इन्हें हम शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने में एक दूसरे का सहयोग करे। उक्त बाते बुद्धवार को स्थानीय नगर पंचायत स्थित चौकी परिसर में मोहर्रम को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए गड़वार थानाध्यक्ष श्रीधर पाण्डेय ने कहा।उन्होंने बताया कि मोहर्रम का पर्व भी हमें शान्ति का संदेश देता है। चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह ने बताया कि पूर्व में निर्धारित स्थानों पर ही ताजिया रखनी है व दफन करनी है। नए स्थानों पर ताजिया नही रखना है इसके लिए शासन से अनुमति लेना होगा।क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ताजियादारों व मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रांत लोगों के साथ त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान अचानक कोई समस्या आती है तो धैर्य का परिचय देते हुए किसी प्रकार का समाज में विवाद उत्पन्न न करें। कानून हाथ में न लें पुलिस को तत्काल सूचित करे। कहा कि आप सभी लोगों की समस्या को यथा सम्भव दूर करने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर कां राकेश कुमार,विशाल गौतम, प्रमोद यादव,मो०शाहिद, शमशेर खान,जलालूद्दीन, फैजी अहमद,जाहिद खान आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments