Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मंगल पाण्डेय जी की जयंती को सही कराने के लिए जिलाधिकारी से मिलेगा मंगल पांडेय विचार मंच का प्रतिनधिमंडल



दुबहर, बलिया :-शहीद मंगल पांडे की जन्म तिथि को लेकर हुए विवाद को सही करने के लिए मंगल पांडे विचार मंच सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक रविवार के दिन नगवा ढाला स्थित कार्यालय पर विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए  कृष्ण कांत पाठक ने कहा कि मंगल पांडे की जन्म तिथि 30 जनवरी 1831 है । लेकिन गूगल पर 19जुलाई जयन्ती प्रदर्शित की गई है जो कहीं से ठीक नहीं है। स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी शहीद मंगल पांडे की जीवनी से छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए। बल्कि गूगल पर जो गलतजन्म तिथि दिखाई जा रही है उसको सही करते हुए उनकी जयंती 30 जनवरी 18 31अंकित करना चाहिए। इसके लिए मंगल पांडे विचार मंच सेवा समिति की एक कमेटी बनाई गई जो यहां के जिलाधिकारी से मिलकर उनके समक्ष अपना प्रमाण एवं साक्ष्य प्रस्तुत करेंगी।  ।बैठक में मुख्य रूप से  अरुण कुमार, विवेक सिंह,बब्बन विद्यार्थी , रणजीत सिंह, पन्ना लाल गुप्ता, गणेश जी सिंह, अजीत पाठक , श्याम बिहारी सिंह ,उपेंद्र ठाकुर,डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद,नफीस अख्तर, विश्वनाथ पांडे आदि लोग रहे। अध्यक्षता कृष्ण कांत पाठक एवं संचालन अरुण गुप्ता ने किया।



रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments