बलिया के फेफना रेलवे स्टेशन के समीप मिला अज्ञात वृद्ध का शव
बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में फेफना रेलवे स्टेशन से चंद मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन के ट्रेक से सटे सरपत के घने झुरमुट में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति (60) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की काफी की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं पाई थी।
फेफना स्थित गड़वार रोड क्रासिंग व रसड़ा रोड क्रासिंग के बीच रेलवे ट्रेक के पास काफी घने सरपत के झुरमुट है।सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने इसी झुरमुट के बीच मे एक अधेड़ व्यक्ति को मृत अवस्था मे देखा। मृतक लाल रंग का टी शर्ट, लाल रंग का गमछा एवम चेकदार पैंट पहने हुए था तथा सीने पर "ॐ बादल" का टैटू अंकित है। शव के मुंह से खून बह रहा था। इसके अलावा उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिखे। सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी सुनील चन्द्र द्विवेदी घटना स्थल पर पहुंचे और अग्रिम कारवाई आरंभ कर दी। पुलिस थाना व पुलिस चौकी के बीच अज्ञात वृद्ध का शव मिलने को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments