Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गेहूं का उठान नहीं होने से कार्ड धारकों में अभी तक नहीं बटा राशन

 


रेवती,बलिया : स्थानीय कस्बे में आधा अधूरा राशन का उठान होने की वजह से सस्ते गल्ले के दुकानदार कार्ड धारको को राशन नही दे पाए।

दुकानदारो ने बताया कि पहले विप्णन गोदाम रेवती से उठान होता था। लेकिन वन वे व्यवस्था लागू होने से इस माह बलिया वेयरिंग हाऊस से डायरेक्ट रेवती राशन भेजने की नयी व्यवस्था बनी है। नए नियम के तहत रिफाइन, चना,चीनी,नमक की आपूर्ति कर दिया गया है। आठ कोटेदारों में अभी पांच की चावल की निकासी हो चुकी हैं। शेष तीन का अभी नहीं हो पाया है। किन्तु गेंहू की निकासी किसी कोटेदार को नहीं हो पाया है। अभी गेहूं की आगमन का कोटेदार प्रतीक्षा कर रहे है । कोटेदारों का कहना है  कि माह के 5 से 15 तारीख तक राशन बाटने का नियम है । आधा अधूरा निकासी होने से 20 जुलाई तक वितरण का डेट बढ़ा दिया गया है। एक दो दिन में गेहूं के आने के साथ वितरण शुरू हो हो जायेगा ।


पुनीत केशरी

No comments