Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिना नम्बर प्लेट की बन्द पिकप मे वध के लिए जा रहे मवेशियों को मनियर पुलिस ने पकड़ा

  





मनियर, बलिया। मनियर पुलिस के अनुसार अशोक लिलण्ड पिकप  पर लदे 8 मवेशियों गाय एंव बछडा को जा रहे थे पकड़ा गया । मवेशियों के पैर एवं गले को नेवार के पट्टे से मरोड़ कर उक्त वाहन  पर बांधा गया था। बाहन के आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं थे। नंबर प्लेट खोलकर ड्राइवर सीट के नीचे रखा गया था ।पुलिस वाहन सहित  मवेशियों को लेकर थाने आयी व खोलकर नीचे उतारा तथा पानी पिलाया ।उक्त वाहन पर लदी एक गाय का पैर ऊपर की ओर था तथा वह मर गई थी ।घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मनियर खेजुरी मोड़ पर क्षेत्र देखभाल एवं चेकिंग संदिग्ध में  थे कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि पुरुषोत्तम पट्टी गांव में एक अशोक लीलण्ड विद्युत पोल में टक्कर मार दिया है जिस पर पशु लदे हुए हैं और वाहन पर मौजूद 2 लोग वाहन द्वारा विद्युत पोल में टक्कर मारने के बाद बाहन से उतरकर सिकंदरपुर की ओर चले गए हैं। मुखबिर की सूचना पर वे मौके पर पहुँचे और पशु लदे वाहन को ट्रैक्टर से खिंचवा कर रोड पर लाए और मवेशियों के रस्सी काट कर उन्हें बाहर निकाला तथा पानी पिलाया। ट्रक के आगे पीछे नंबर प्लेट की तलाशी ली गयी तो नंबर प्लेट नहीं था। ड्राइवर के सीट के नीचे नंबर प्लेट मिला जिसके आधार पर वाहन चालक दिव्य प्रकाश सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी रक्सा दैनिया कलान थाना पकड़ी जनपद बलिया का नाम प्रकाश में आया ।उसे फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि मेरा वाहन सुनील गुप्ता पुत्र चंद्रशेखर गुप्ता निवासी रक्सा कलान थाना पकड़ी जनपद बलिया ले गया था। मनियर पुलिस ने दोनों के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया तथा उनके विरुद्ध धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम 229 आईपीसी 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।पशु बरामद करने वाले टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल अंकित सिंह ,कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह ,वाहन चालक कांस्टेबल संजीवन लाल मौजूद रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments