Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विशेष लोक अदालत के लिए हुई प्री ट्रायल बैठक




बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एवं प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में  दिनांक 01/07/2022 को माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया  के विश्राम कक्ष में समस्त अपर जनपद न्यायाधीश व फाइनेन्स/इंश्योरेन्स कम्पनी के प्रबन्धक/अधिवक्तागण के साथ प्री-ट्रायल बैठक, विशेष लोक अदालत दिनांक 03.07.2022 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।

उक्त बैठक में दिनांक 03/07/2022 को आयोजित आगामी विशेष लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत दिनांकित 03.07.2022 को, अपने न्यायालय में लम्बित आर्बिट्रेशन के निष्पादन  मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा विशेष लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें। उक्त बैठक में उपस्थित फाइनेन्स/इंश्योरेन्स कम्पनी के प्रबन्धक/अधिवक्तागण को निर्देशित किया गया है कि आपकी कम्पनी से सम्बन्धित आर्बिट्रेशन एवं कन्सीलिएशन एक्ट के तहत न्यायालयों में लम्बित अधिक से अधिक निष्पादन वादों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। 

उक्त बैठक में श्री दिनेश कुमार मिश्रा विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी.एक्ट), श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-03, नोडल अधिकारी (लोक अदालत), श्री महेश चन्द्र वर्मा विशेष न्यायाधीश(एस0सी0/एस0टी0 अ0नि0एक्ट)/अपर जनपद न्यायाधीश व अन्य अपर जनपद न्यायाधीश, प्रभारी सचिव सर्वेश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी, सी0ओ0 सिटि मो0 फहीम, श्री गीतेश पाण्डेय अधिवक्ता, श्री कमलेश कुमार सिंह अधिवक्ता, रिपुनय त्रिपाठी अधिवक्ता व कम्पनी के प्रबंधकगण उपस्थित रहें।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments