सास बहू बेटा सम्मेलन का हुआ आयोजन
गड़वार(बलिया):वयना पीएचसी अंतर्गत क्षेत्र के बरवां गांव के पंचायत भवन पर सास-बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया।इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक वयना पीएचसी धर्मेंद्र कुमार यादव ने उपस्थित महिलाओं व अन्य जनों को स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन के बारे में समझाते हुए कहा कि छोटे परिवार से ही हम सुखी और सम्पन्न रह सकते हैं।कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम में हम सबको बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए,जिससे हमारा परिवार सुखी रहें।सम्मेलन में दम्पतियों को सम्मानित भी किया गया।वहीं फल वितरण भी किया गया।इस मौके पर सीएचओ मनीषा धामी,
एएनएम छुन्नी देवी,आशा संगिनी सीता यादव,आशा चौहान,शोभा यादव,जावेद अहमद,संदीप पांडेय,सूबेदार सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments