Breaking News

Akhand Bharat

सतीश चंद्र कॉलेज द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली

 


बलिया : भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत "हर घर तिरंगा" हेतु आज सतीश चंद्र कॉलेज बलिया द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई । इसका शुभारंभ समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर आरंभ की गई। जागरूकता रैली नगर का भ्रमण करते हुए पुनः सतीश चंद्र कॉलेज के प्रांगण में आकर समाप्त हुई । रैली समाप्ति पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीपति यादव द्वारा हर घर तिरंगा लगाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीसी के कैडेट्स एनएसएस के रोवर्स-रेंजर्स तथा बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं  सम्मिलित थी। रैली में मुख्य रूप से मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, रक्षा विज्ञान विभाग की डॉ अंजू पटेल, समाजशास्त्र विभाग के दशरथ चौहान, सुरेश कुमार यादव तथा डॉ ब्रजेश तिवारी इत्यादि अध्यापकगण उपस्थित थे। इस जागरूकता रैली कि समन्वयक डॉ माला कुमारी तथा तथा संयोजक डॉ प्रवीण पायलट उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments