Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान : नगर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

 



बलिया : घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बलिया नगर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के सहयोग से संकल्प संस्था बलिया द्वारा बलिया शहर के चित्तू पाण्डेय चौराहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और टाउन इंटर कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर 13 से 15 अगस्त के बीच सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा लगाएं इसके साथ ही नाटक के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया कि यह तिरंगा हमारी आन बान शान है । हमारी आजादी का प्रतीक है । इस तिरंगे में हजारों शहीदों के अरमान है। अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर  हम शहीदों का सम्मान करेंगे। गीत संगीत से सजा नुक्कड़ नाटक ने लोगों को बहुत आकर्षित किया । " मेरा रंग दे बसंती चोला"  और "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है" जैसे गीत लोगों के अंदर जोश भर रहे थे । इस अवसर पर संस्था द्वारा हैंड बिल बांट कर भी लोगों को जागरूक किया गया। जिन कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से लोगों को जागरूक किया उनमें आनंद कुमार चौहान , अनुपम पांडे , विशाल जायसवाल, भगवान तिवारी, आलोक कुमार यादव , उमंग , रामकुमार , जन्मेजय  शामिल  रहे ।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments