Breaking News

Akhand Bharat

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

 


मनियर, बलिया।मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियर बस स्टैंड के पास ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी के नावट नंबर 2 में रविवार की रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग से रियायसी मकान में रखे कपड़ा, सिलाई मशीन ,अन्य सम्मान अनाज व करीब आठ हजार नगद जलकर खाक हो गया ।लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबु पाया गया ।मिली जानकारी के अनुसार उक्त गावं निवासी गुलाबचंद राजभर पुत्र शिव बचन राजभर का परिवार प्रतिदिन की भांति खाना खाने के बाद रविवार की रात करीब 10 बजे छत एवं घर के दरवाजे के बाहर लाइट न होने के वजह से सोने चले गए। रात  में 2 बजे करीब किसी ने देखा कि इनके घर की खिड़की से आग की लपटें निकल रही है।उसने  शोरगुल मचाने पर परिवार के लोग जगे तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। फोन कर तत्काल विद्युत सप्लाई बंद कराया और किसी तरह से आग पर काबू पाया। तब तक रखा समान जलकर राख हो गया सुक्रगुजारीश था कि घर में रखा गैस सिलेंडर को किसी तरह से बाहर निकाल लिया गया नही और बडा़ हादसा हो जाता ।



रिपोर्ट : प्रदीप कुमार तिवारी

No comments