Breaking News

Akhand Bharat

गहरे पानी में डूबा मजदूर खोजने में लगी एनडीआरएफ लगी



हल्दी।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेपुरा के ऊचकवा डेरा में आई बाढ़ के पानी में सोमवार को एक व्यक्ति डूब गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ समेत उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

  रेपुरा के ऊचकवा डेरा निवासी उपेन्द्र चौधरी 34 पुत्र राधाकृष्ण चौधरी सोमवार को पानी में तैरकर अपने घर जा रहा था कि अचानक गहरे पानी में चला गया।आस पास के लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज व अन्य पुलिस कर्मी पहुंच कर पहले उसे ढूंढवाने का प्रयास किया।और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी।समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ उसको खोजने में लगी थी।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments