Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्रावण मास के सप्तमी तिथी को नाग देवता के रूप में राम जी बाबा एवं रामजीत बाबा पूजे गए




 

मनियर बलिया। हर वर्ष की भाँति  इस वर्ष भी नाग देवता के रूप में विख्यात मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में रामजी बाबा एवं जिगनी में रामजीत बाबा के स्थान पर श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथि को लगने वाला मेला मे  बृहस्पतिवार को भक्तों ने दूध लावा का चढावा  चढ़ाया। बताया जाता है कि मुड़ियारी गांव में एक रामू बाबा का भी स्थान है वहां भी लोगों ने दूध लावा चढ़ाया। बाँसडीह तहसील एवं सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में झंडा पताका लेकर इन दोनों स्थानों पर पहुंचे और नाग देवता के बने मंदिर पर पूजा अर्चना की तथा अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की ।इन दोनों स्थानों के विषय में भक्तों का मानना है कि विषधर से विषधर सर्प के काटने पर बाबा के स्थान पर पहुंच जाने सर्प का विष उतर जाता है। आस्था के प्रतीक इन दोनों स्थानों पर सप्तमी तिथि को भक्तो की  अपार भीड़ होती है। लोग दोनों स्थानों पर दूध लावा चढ़ाते हैं ।मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एसएचओ मनियर आर आर यादव चक्रमण करते रहे। इसके अलावा दोनों स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से भी पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई थी ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments