Breaking News

Akhand Bharat

जाने कौन बना दुबहर थाना का नवनियुक्त थानाध्यक्ष


 



बलिया — पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में विभिन्न थानों के फेरबदल में साइबर सेल बलिया के प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा को दुबहर थाने की कमान सौंपी।

 स्थानीय थाने पर तैनात अतुल कुमार मिश्रा के स्थानांतरण हो जाने पर क्षेत्र की जनता काफी मायूस है। इन्होंने अपने कार्यकाल में दर्जनों से ऐसे जटिल समस्या समाधान किए जो विगत कई वर्षों से लंबित पड़े थे । अतुल कुमार मिश्रा के पूर्व में रहे थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने  क्षेत्र में ऐसे काम किए है की क्षेत्र की जनता आजीवन याद करती रहेगी उनके के स्थानांतरण होने पर क्षेत्र की जनता काफी मायूस थी लेकिन उनकी कमी का पूरा अतुल कुमार मिश्रा कर गए । और अब नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा से भी यहां के लोग वही उम्मीद करेंगे।


रिपोर्ट —त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments