Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा मय हो गया रेवती क्षेत्र

 


रेवती - बलिया : हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान के चलते रेवती क्षेत्र  शूरवीरों की याद में तिरंगे झंडे से पट गया 

स्थानीय जूनियर स्कूल स्थित सेनानी शिलापट्ट पर तीन विद्यालयो के तरफ से समाजसेवी बबलू पांडेय ने ध्वजारोहण किया। बीडीओ दिलीप गुप्ता व अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य ओमप्रकाश तिवारी ने पुष्पांजलि अर्पित कर सेनानियों को नमन किया। 

ब्लाक मुख्यालय पर पूर्व प्रमुख पदुमदेव पाठक, नगर पंचायत पर सभासद रामप्रवेश तिवारी, थाना पर एस एच ओ रत्नेश कुमार सिंह, गोपाल जी महाविद्यालय व मेमोरियल स्कूल पर क्रमशः डां साधना श्रीवास्तव व राकेश कुमार चौबे के देखरेख में प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनस्थली एजुकेशन सेंटर पर प्रबंधक डां अरूण प्रकाश तिवारी की उपस्थिति में संरक्षक सत्यप्रकाश तिवारी,शेमुषी विद्यापीठ पर डायरेक्टर अभिषेक तिवारी की उपस्थित में समाजसेवी विजन चौबे,रेवती इण्टर कालेज पर प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह की उपस्थित में सभासद अभय सिंह,साई पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रामप्रवेश पाण्डेय की उपस्थित में डाइरेक्टर धनंजय पाण्डेय, आर एन पी पब्लिक स्कूल पर संयुक्त रूप से प्रबंधक सुनीता पांडेय व कनक पांडेय , चौबैछपरा अमृत सरोवर पर प्रधान सुनैना तिवारी, कंपोजिट कन्या विद्यालय गायघाट पर प्रधान आशुतोष सिंह लालू , प्राथमिक विद्यालय शोभनाथपुर में प्रधान प्रतिनिधि मनोज वर्मा, प्राथमिक विद्यालय नवकागांव पर प्रधान संजय यादव, प्राथमिक विद्यालय खानपुर पर प्रधान भारती पाठक, सीएचसी रेवती पर अधीक्षक डां रोहित रंजन, निर्माणाधीन केसरवानी धर्मशाला पर सुनिल केशरी ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहतवार पर डां बद्रीराज यादव, लिटिल स्टार स्कूल सहतवार पर प्रबंधक ए के दीक्षित ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया।


पुनीत केशरी

No comments