Breaking News

Akhand Bharat

बलिया के इस इलाके में उड़ाया ड्रोन, किया सर्वे




मनियर बलिया। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामित्व (घरवनी )योजना के तहत क्षेत्र के जिगनी, बसवरिया व अहिरौली पाण्डेय में ड्रोन कैमरा उड़ाकर भवन व अन्य जमीनों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कर कैमरे सर्वे किया गया। 

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत में खाली व आबाद जमीनों पर ग्रामीणों का कब्जा के साथ ही खाली जमीन पर  घरवनी का कागजात उपलब्ध नहीं होने के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामित्व योजना के तहत आबाद जमीनों का सर्वेक्षण कर उसे हर हाल में मौके का सर्वेक्षण करना है। जिससे न्यायालय में चल रहे विवादित स्थिति को सर्वे कर यथास्थिति ड्रोन कैमरे से निगरानी कर सरकार के नितियों को अवगत करना है। इसी उद्देश्य से यह सर्वे की कारवाई चल रही है। इस मौके पर सर्वेक्षण विभाग लखनऊ मयंक वैश्य, रवीन्द्र पुरी, लेखपाल सत्येन्द्र राणा, बीरेंद्र यादव, कौशलेंद्र पाण्डेय आदि रहे।



रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments