Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अमृत महोत्सव तभी सार्थक होगा जब समाज में फैली हुई भ्रष्टाचार से निवृत होकर अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करे : स्मृति सिंह


 



रतसर (बलिया):आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ' हर घर तिरंगा ' कार्यक्रम के दौरान पिछले एक सप्ताह से उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित करने वाले  शिक्षक विजयशंकर पाण्डेय सहित मेधावी छात्र-छात्राओं को मंगलवार को रतसर इण्टर कालेज परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री मुक्तानन्द सिंह द्वारा अंगवस्त्रम,डायरी,कलम एवं ज्ञानदायिनी का चित्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रतसर कला की निवर्तमान प्रधान स्मृति सिंह ने कहा कि अमृत महोत्सव तभी सार्थक होगा जब हम नाना प्रकार के दुर्व्यसन से हटकर पापाचार, अत्याचार एवं देश में फैली हुई भ्रष्टाचार से निवृत्त होकर समाज की दशा और दिशा सुधारने हेतु सशक्त माध्यम बनकर नवनीत आयाम लेकर अपने कर्तव्य एवं दायित्वों से सराबोर होकर सही तरीके से निर्वहन करें,डटे रहें। अक्सा फाउंडेशन के सचिव दीप्ती सिंह ने शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों को बताया कि आज के परिवेश में नैतिक मूल्यों का विकास व संवर्धन करना हम मानव समाज को परिवार,गांव,समाज व राष्ट्र के लिए अति महत्वपूर्ण हो गया है। देश को हमारी संस्कृति व संस्कार को बेहतरीन करने के लिए आत्म चिंतन करके ही प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करे। यह कार्य नैतिक शिक्षा के माध्यम से ही संभव है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य,शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments