Breaking News

Akhand Bharat

नगर पंचायत कार्यालय के निर्माण को अन्यत्र बनाए जाने के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन



  




रतसर (बलिया):नव सृजित नगर पंचायत के कार्यालय निर्माण को रोकवाते हुए अन्यत्र जगह बनवाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को नगर वासियों ने उप जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन नगर पंचायत के वरिष्ठ सहायक संजय सिंह को सौंपा |अन्यत्र ग्राम पंचायत में कार्यालय के निर्माण को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर वासियों ने बीका भगत के पोखरे पर बैठक कर जुलूस निकाला जो सदर बाजार होते हुए पकड़ी तर,अगरधता, डफाली मुहल्ला होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर ईओ के मनमानी रवैया के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बताते चले कि एक पखवारा पूर्व ईओ ने नगर पंचायत के कार्यालय का निर्माण सीमा के बाहर ग्राम पंचायत पड़वार  स्थित जल निगम (पानी टंकी ) के कैम्पस में शुरू करा दिया गया था जिसका विरोध ग्राम पंचायत पड़वार सहित नगर पंचायत के लोगों ने  शुरु कर दिया। जिसकी लिखित एवं मौखिक शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई थी। नगर वासियों का कहना है कि नगर पंचायत से काफी दूरी एवं अन्यत्र ग्राम सभा में होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर विजय कुमार गुप्ता, विपिन तिवारी,डा० मदन राजभर,श्री निवास यादव, प्रदीप गोंड,ओंकार सिंह, सुवाष सिंह,विजय जायसवाल, उमेश सिंह, गोरख वर्मा,अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments