Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एपेक्स स्कूल में राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती के विजेताओं का किया गया सम्मान

 


गड़वार(बलिया): राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर लौटी बलिया जनपद की टीम के सभी सदस्यों को बभनौली,( गड़वार) स्थित एपेक्स स्कूल के प्रांगण में प्रमाण पत्र देकर एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया ।राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता 21 जुलाई से 24 जुलाई तक अलीगढ़ में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बलिया जनपद के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, 5 रजत तथा एक कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक जीत कर जनपद बलिया की टीम को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने का कार्य किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग के 60 से 65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रीति राय ने स्वर्ण पदक वहीं बालक वर्ग के 80 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दीपाली राय तथा पलक यादव एवं बालक वर्ग में अनीश सिंह, अंशु सिंह और रौनक यादव ने अपने अपने भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया । अरमान सिंह ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों का सम्मान समारोह एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम जिला पंजा कुश्ती संघ बलिया के द्वारा बभनौली, गड़वार स्थित एपेक्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया ।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में  थाना  प्रभारी श्रीधर पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एपेक्स स्कूल के संरक्षक  सुभाष चंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे। जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंजीनियर धनंजय उपाध्याय एवं सचिव असलम वारसी  ने अतिथि गणों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। पुन:अध्यक्ष  ने टीम के निर्देशक मंडल के सदस्य,कोच नरेंद्र प्रताप सिंह, रेफरी राजू राय एवं सचिव असलम वारसी जी का भी माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं श्रेजल ,सोनाली ,गार्गी, सुहाना, प्रियांशी एवं स्मृति आदि के द्वारा तिलक और बैज लगाकर सभी अतिथि गणों का अभिनंदन किया गया। सभी पदक विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी के द्वारा प्रमाण पत्र देकर और माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। जिला पंजा कुश्ती संघ बलिया के अध्यक्ष इंजीनियर धनंजय उपाध्याय ने सभी विजेता प्रतिभागियों को नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आश्वस्त करते हुए बधाई दिया। सचिव असलम वारसी ने सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शशि मोहन पांडेय,अर्जुन द्विवेदी, रवि प्रकाश पांडेय ,कविता पांडेय, रंजना सिंह ,शंभू नाथ यादव, अमित सिंह ,नमो नारायण पांडेय आदि सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments