Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम की बैठक से बनाई दूरी तो बैरिया ब्लॉक के छह प्रधानों को डीपीआरओ ने थमाया ‌कारण बताओं नोटिस

 









बलिया। जिला पंचायतराज अधिकारी यतेंद्र सिंह ने बीते 28 जुलाई को बैरिया ब्लॉक में आयोजित जिल‌ििधिकारी की बैठक से दूरी बनाने बनाने वाले छह ग्राम प्रधानों कों कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। डीपीआरओ ने जवाब नहीं देने पर कारवाई की चेतावनी दी है। बता दें कि भागड़ नाला की सफाई समेत बैरियां ब्लॉक में पेयजल एवं जलभराव से निजात दिलाने और गांवों में साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक 28 जुलाई को विकास खण्ड-बैरिया में आहूत की गयी थी। इसकी पूर्व सूचना ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा दी गई थी। इसके बावजूद करीब छह प्रधानों द्वारा बैठक में जानबूझकर प्रतिभाग नहीं किया गया और न ही जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद दो अगस्त तक भागड़ नाले की साफ-सफाई का कार्य ही शुरू किया गया। इसके अलावा पेयजल एवं जलभराव से निजात के लिए भी कोई सार्थक पहल नहीं की गई। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह ने बुधवार को बै‌रिया ब्लॉक के भीखाछपरा के भुवनेश्वर राम, दयाछपरा हृदयानंद वर्मा, नवकागांव की रजनी पांडेय, मानगढ़ के राजकुमार यादव, श्रीकांतपुर के अरण यादव और चकिया के ग्राम प्रधान मनजी पासवान को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन कार्य दिवस के अंदर जवाब मांगा है।






रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments