Breaking News

Akhand Bharat

राजस्थान के दलित छात्र की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, रतसर में निकाला कैंडिल मार्च,सौंपा ज्ञापन


 



रतसर (बलिया):राजस्थान के जालौर में अनुसूचित छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल को मटके का पानी पीने को लेकर शिक्षक की पिटाई से हुई मौत तथा एक महिला शिक्षक की निर्मम हत्या के विरोध में बुद्धवार की शाम कैंडिल मार्च निकाला गया। स्थानीय नगर पंचायत स्थित रविदास मंदिर ( दलित बस्ती ) से अनुसूचित संगठन के लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर गांधी आश्रम चौराहा पहुंचे जहां पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इंजी.अरुण कुमार,दीप नारायण राजभर व राघवेन्द्र कुमार ने चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रवीण सत्यार्थी,रामजी,बलवन्त यादव,सत्यनारायण,छोटेलाल,मनोज,अजीत,हीरालाल गौतम, पवन चौरसिया,इमरान, पवन,रिंकू,रामजी,सुनील, वेदप्रकाश एवं सत्य प्रकाश खरवार मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments