Breaking News

Akhand Bharat

देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत





दुबहर, बलिया : देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा का बलिया नगर विधानसभा के नगवा, शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यसी, जनाडी, बसरीकापुर आदि जगहों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। नगवा में समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिला महासचिव नितेश पाठक जी के नेतृत्व में तथा शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी में मुखिया सेवा संस्थान के तरफ से समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री रामरती पाल मुखिया जी, तथा रविंद्र पाल मुखिया ने सैकड़ों समर्थकों के साथ स्वागत किया।

व्यासी ढाले पर जनसभा को संबोधित करते हुए पदयात्रा की अगुवाई कर रहे हैं अभिषेक यादव ने कहा कि बलिया की धरती शुरू से ही क्रांतिकारियों की जननी रही है। मंगल पांडे से लेकर चित्तू पांडे तक चंद्रशेखर सिंह जी से लेकर जनेश्वर मिश्रा जी तक बलिया ने अनेक महापुरुषों को जन्म देने का काम किया है। केंद्र व प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार शासन के प्रत्येक मोर्चे पर पूर्णतया विफल है। कहा कि देश का नौजवान अगर मोदी जी से योगी जी से रोजगार मांगता है तो नौजवानों को जाति धर्म के झगड़े में उलझाया जाता है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित चौबे, मनोज दुबे, उमेश यादव, रोहित सिंह तारकेश्वर राजभर, गोविंद यादव, गोलू चौबे, अमित पाठक, संजय जायसवाल, आभा यादव, पदुम देव यादव मुसाफिर यादव राजू पटवा, टुनटुन, पंचानन गुप्ता, खेतेश्वर ठाकुर, कयामुद्दीन, पीर मुहम्मद, अमित राय, छोटू यादव आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments