Breaking News

Akhand Bharat

जागे होने पर उल्टे पैर भागे चोर

 


रेवती - बलिया : स्थानीय कस्बा के भटवलिया मुहल्ला निवासी मुन्ना कुंवर ने मुहल्ले के ही चार लोगो के विरुद्ध थाने में नामजद तहरीर देकर अपने फर्म में शनिवार की रात चोरी का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

कुंवर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि घटना के दौरान आवाज सुन कर फर्म के अंदर गया तथा शोर मचाया तो वे सभी दिवाल फांद कर फरार हो गए। इस घटना से पहले दो बार फर्म में चोरी की घटनाए हो चुकी है। जिसमे चोरो ने 80 किलो सरसो और धान सहित दर्जनो एल इ डी बल्ब गायब किए थे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जांच रही है।


पुनीत केशरी

No comments