Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समाजसेवी जावेद अंसारी ने अपने जन्मदिन पर बच्चो को कापी किताब पेन देकर शिक्षा के लिए किया जागरूक।



रसड़ा(बलिया)। भारत नौजवान क्रांति सभा गैर राजनैतिक संगठन के आयोजक एवम समाजसेवी जावेद अंसारी ने अपना जन्मदिन जनकल्याण-कारी दिवस के रूप में मनाया। बच्चो को कापी किताब पेन देकर शिक्षा के लिए जागरूक किया। उन्होंने  जाम, खड़सरा, सुल्तानपुर, रजमलपुर, चन्द्रवार, पचवार, छितौनी, अठिलापुरा व पलानी सहित दर्जनों ग्राम सभाओं में शिक्षा की जागरुकता के बच्चो छात्रों में कॉपी-पेन व चॉकलेट गरीब, असहाय व सर्वसमाज के बच्चों को जनरल नॉलेज, अंग्रेजी ग्रामर, उर्दू, हिंदी साहित कॉपी पेन लगभग दो हजार बच्चों में वितरण किया। इस मौके पर सूर्यकांत यादव, आदित्य सिंह चौहान, गुरुदयाल गौतम, आसमोहम्मद, पिंटू अंसारी, पुष्कर, अमित मशिह, आरिफ अहमद, शामू साहनी, अवधेश राजभर, लक्ष्मण सिंह, संदीप सिंह, नियाज़, श्रवण यादव आदि सहयोग में रहे । 


रिपोर्ट, नेहाल अख्तर

No comments