Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भगवान विश्वकर्मा की पूजा से देश और देश के लोगों का कल्याण होगा

 


 रसड़ा (बलिया)। पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार आज दिनांक 27 अगस्त 22 को श्री लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसड़ा द्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर श्रीनाथ मठ रसड़ा पर तृतीय अमावस्या को भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई पूजा 7:00 बजे से आरंभ हुई और 9:00 बजे समाप्त हुई

 ज्ञातव्य हो कि यह पूजा देश हित में अमावस्या को कराने का निर्णय समिति ने लिया था पूजन में शामिल लोगों का कहना है कि जब से हम लोगों ने पूजा आरंभ किया है तबसे एक विशेष प्रकार की ऊर्जा का संचार हम लोगों में हुआ है आत्मबल बढा़ है आस्था बढ़ी है और विश्वास है की भगवान विश्वकर्मा की पूजा से देश और देश के लोगों का कल्याण होगा। इस पूजन कार्यक्रम में सर्वश्री दीनदयाल विश्वकर्मा,पुजारी हरिद्वार शर्मा ,डॉ भुनेश्वर शर्मा ,दिनेश शर्मा,हंस देव विश्वकर्मा, राम आसरे विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, सुनील कुमार 'सरदासपुरी' इत्यादि विश्वकर्मा बंधु शामिल रहे। पूजा पुजारी जी ने करवाया पूजा समाप्त होने पर प्रसाद का वितरण किया गया और समिति ने विश्वकर्मा बंधुओं सहित सभी से अनुरोध किया है कि अगले अमावस्या को भगवान विश्वकर्मा की पुजा मे सुबह 7:00 बजे विश्वकर्मा मंदिर पर पहुंच कर समिति द्वारा लिए गए निर्णय को सफल बनाएं ताकि देश का कल्याण हो सके।




रिपोर्ट : नेहाल अख्तर

No comments