Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोजगार मेला 25 को


 


बलिया। राजकीय आई०टी०आई० के रोजगार मेला 25 को तत्वाधान में पं०दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस 25 सितम्बर को पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मारक, अनुसंधान एवं आरोग्य केन्द्र महरेव चितबडागाव में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रो की टेक्निकल तथा नान टेक्निकल क्षेत्र की लावा कम्पनी नोएडा, सुनंस लिमिटेड नोएडा,शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी लि० वाराणसी, बजाज आटो लि० पूना महाराष्ट्र विस्टान प्रा०लि० बगलौर, स्चेन्डर इलेक्ट्रीक बंगलौर, डिक्सान टेक्नोलाजी नोएडा, जीफोर0 एस0 सिक्योरिटी लखनऊ, पशुपतिनाथ वायोटेक्नोलाजी गोरखपुर इत्यादि कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष के 10वी, 12वी, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा में प्रशिक्षित युवा समस्त प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभाग कर

सकते है। इस मेला मे प्रतिभाग करने हेतु संबंधित अभ्यर्थी को सेवायोजन के पोर्टल पर जाब सीकर के तहतपंजीकरण कराना आवश्यक है।

--------------------


*विधान सभा निर्वाचन-2022 में ड्यूटी किये अधिकारी/कर्मचारी कोषागार से प्राप्त करें पारिश्रमिक की धनराशि*


बलिया। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर तथा ई०वी०एम० मास्टर ट्रेनर के पद पर कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों में ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिन्होनें आज तक पारिश्रमिक की धनराशि नहीं प्राप्त की है, उन्हें सूचित किया जाता है कि वे निर्वाचन में कार्य करने हेतु निर्गत नियुक्ति आदेश की प्रति तथा एक आई0डी0 प्रुफ के साथ कोषागार कार्यालय में (कार्यालय कार्य दिवस में) शीघ्र उपस्थित होकर पारिश्रमिक की धनराशि प्राप्त कर लें। अन्यथा की स्थिति में 30 सितम्बर के पश्चात् धनराशि राजकीय कोष में जमा करके सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को प्रेषित कर दी जायेगी। यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है। 

--------------------


*जनपदीय चयन/ट्रायल्स वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 28 सितम्बर को*


बलिया। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वावधान में महिलाओं की प्रदेश स्तरीय हाकी, एथलेटिक, बैडमिंटन एवं टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 11 सितम्बर तक लखनऊ में किया जा रहा है। 


जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आजमगढ़ मण्डल की टीम का चयन किया जाना है। जिसका जनपदीय चयन/ट्रायल्स 28 सितम्बर को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स 30 सितम्बर को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 09 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाली महिला खिलाड़ी को आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिले की इच्छुक महिला खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकती हैं। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 26 सितम्बर से आयोजित होने वाली प्रदेशीय महिला हाकी, एथलेटिक, बैडमिंटन एवं टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।


रिपोर्ट धीरज सिंह 

No comments