Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शहीद रामानुज के 39 वे शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


रसड़ा(बलिया)। शहीद रामानुज द्वारा किए गए गरीबों शोषितों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके आदर्शों पर चलकर एवं अधूरे कार्यो को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सपा नेता अंबिका चौधरी ने शहीद रामानुज के 39 वे शहादत दिवस दिवस पर बखरिया डीह प्रधानपुर में आयोजित शहीद मेला एवं श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किया। मुख्य अतिथि अंबिका चौधरी ने कहा कि शहीद रामानुज व्यक्तित्व के धनी थे। शहीद कभी मरता नही है। उन्होंने कहा कि शहीद रामानुज गांव के विकास तथा समाज विरोधी ताकतों के विरुद्ध लड़ते हुए अपनी कुर्बानी दिया। उनका बलिदान हमें हमेशा संघर्ष की प्रेरणा देता रहेगा। स्नातक विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह व  बदरुद्दूजा जाफरी उर्फ बबलू अंसारी ने कहा की शहीद रामानुज की सोच भयमुक्त एवम शोषण विहीन समाज की स्थापना करना था। उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की प्रेरणा लेकर शोषण रहित समाज का सृजन किया जा सकता है। आयोजक राधेश्याम यादव ने विश्वास दिलाया कि अक्टूबर माह में शहीद रामानुज की प्रतिमा का अनावरण कर दिया जाएगा। इसके पूर्व प्रमुख संजय यादव, चंद्रमा सिंह, सुरेश राम, चंद्रशेखर सिंह, बीरबल राम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अभय कौशल, निर्भय यादव, रविंद्र यादव, विजय शंकर यादव, उत्तीर्ण पांडेय ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।  गायक रविंद्र यादव मस्ताना एवम सीमा कौशल आजमगढ़ ने अपनी फन के छठा विखेर खूब झुमाया।



रिपोर्ट, नेहाल अख्तर

No comments