Breaking News

Akhand Bharat

भगोड़ा अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायालय चालान

 


गड़वार(बलिया) : स्थानीय थाना पुलिस द्वारा वर्षों से भगोड़ा घोषित फरार अभियुक्त को वाराणसी से थाना गड़वार की गठित पुलिस टीम द्वारा पकड़ने में सफलता मिली है।थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वाराणसी जनपद के लाट भैरों सरैया थाना जैतपुरा निवासी कमरुद्दीन पुत्र स्व.रशीद शाह जो कि गड़वार थाने द्वारा वर्षों पूर्व ही  भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।वाराणसी में है।इस सूचना पर विश्वास करके एक पुलिस टीम गठित की गई थी।जो वाराणसी जाकर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त पर थाने पर 8/20एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई मुन्ना लाल यादव,का.दीपक यादव रहे।रविवार को अभियुक्त को न्यायालय चालान कर दिया गया।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments