Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहर में पानी न होने से आक्रोशित किसानों ने दिया धरना

 


गड़वार(बलिया) : कस्बा के नगरा मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर आक्रोशित किसानों ने नहर में विगत कई महीनों से सुचारू रूप से पानी ना आने के कारण दो घण्टे तक धरना दिया। दर्जनों की संख्या में उग्र क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने बताया कि जनपद में सूखे की स्थिति एवं कई महीनों से नगरा-गड़वार व गड़वार- रतसर मुख्य नहर माइनर में अल्प मात्रा में तथा संपर्क सहायक माइनर जिगनी, गोविंदपुर, मनियर माइनर  में एक भी बूंद पानी ना होने एवं घास फूस एवं झाड़ियों से नहर पटे होने के कारण कई बार सिंचाई खण्ड प्रथम में कार्यरत जेई विवेक से संपर्क करना चाहा लेकिन जेई द्वारा गोरखपुर होने का हवाला देकर आने से इंकार कर दिया गया। फिर मजबूरन किसानों ने शुक्रवार को डाक बंगले में धरना दिया।धरने की सूचना पर दो घण्टे बाद  बलिया सिंचाई विभाग से सहायक अभियंता सिंचाई खंड प्रथम एवं जूनियर अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंचकर उक्त किसानों का ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि इसी माह के 6 तारीख से पहले ही नहर की सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। किसानों ने भी  अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दिया कि यदि उक्त तिथि को पानी टेल तक नहीं पहुंचेगा तो किसानों द्वारा बलिया  कार्यालय का घेराव एवं माननीय मुख्यमंत्री को अधिकारियों की घोर लापरवाही की शिकायत की जाएगी। उक्त ज्ञापन की एक प्रति किसानों द्वारा जलशक्ति व सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को भी फैक्स के माध्यम से भेजा गया। धरने में प्रमुख रूप से भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, ब्लॉक  अध्यक्ष दिवाकर सिंह, राकेश सिंह,कीनू सिंह, ऋषि वर्मा,करन साहनी,अरविंद सिंह ,रणजीत् सिंह,मिंटू सिंह, शिवनाथ वर्मा, संजय सिंह, नितेश सिंह, गोलू आदि की किसान उपस्थित रहे। धरने का संचालन युवा समाजसेवी सतीश उपाध्याय ने किया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments