Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.कल्पलता पाण्डेय के संरक्षण और निदेशक शैक्षणिक डॉक्टर पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में  हिंदी पखवाड़ा महोत्सव के अंतर्गत चित्रकला और रंगोली  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय- "ग्रामीण, सामाजिक,सांस्कृतिक परिवेश’ पर अनेक विभागों के छात्रों ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम में शिक्षको ने बताया कि छात्रों में कौशल का विकास संभव होगा। इस तरह के कार्यक्रम से विश्वविद्यालय में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है और भविष्य में विद्यार्थी इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाश सकते है। निर्याणक मंडल में डॉ.संजीव कुमार,डॉ.सरिता पाण्डेय,डॉ.सौम्या तिवारी,डॉ.संध्या नारायण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों ने चित्रकला/रंगोली की बारीकियों से छात्रों को अवगत कराया।प्रतियोगिता का परिणाम निर्धारित समय पर घोषित कर पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.प्रियंका सिंह,एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अजय कुमार चौबे शिक्षक डॉ.नीरज सिंह,डॉ.अभिषेक मिश्र,डॉ.संदीप यादव ,डॉ.प्रवीण नाथ यादव, एवं छात्र -छात्राओं की सराहनीय उपस्थिति रहीं।

No comments