Breaking News

Akhand Bharat

जिला केसरवानी वैश्य सभा की नई कार्यकारिणी की गठन पर हुई चर्चा

 


रेवती - बलिया : आगामी 11 सितंबर को बलिया नगर इकाई के अध्यक्ष मनोज केशरी के मिढ्ढा स्थित आवास पर आयोजित अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा जनपद बलिया के नयी कार्यकारिणी के गठन पर गहन मंत्रा की गई। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष नंदलाल केशरी ने कहा कि नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए जनपद के समस्त नगर इकाइयों के पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्यों को सूचित किया जा चुका है। काफी लंबे समय बाद हों रही कार्यकारिणी के गठन से संगठन में सक्रियता आयेंगी। बैठक में नगर इकाई रेवती के अध्यक्ष सुनील केशरी, मंत्री शंकर केशरी ,  पूर्व अध्यक्ष श्रीश प्रसाद केशरी एडवोकेट, अनिल कुमार केशरी, मनोज केशरी नगर अध्यक्ष बलिया, बिरजू केशरी , पप्पू केशरी, पंकज केशरी, दीपक केशरी, सूरज केशरी आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments