Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एंबुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

 



रसड़ा : रसड़ा ब्लॉक के नरनी गांव में अचानक एक महिला को प्रसव पीड़ा रात में उत्पन्न हुई तो घर वालों ने आशा बहू को बुलाया जहां पर लोगों ने 102 एंबुलेंस पर कॉल किया गया 102 एंबुलेंस सही समय पर उनके घर पहुंची आपको बताते चलें कि कंचन पत्नी राजू जो रात के करीब 2 बजे चलती एंबुलेंस में एक सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया बताया जा रहा है कि जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी तो एंबुलेंस को रोड के किनारे खड़ा कर ईएमटी व आशा बहू अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सफलतापूर्वक प्रसव कराया जब एंबुलेंस 102 जच्चा - बच्चा को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टर व स्टाफ नर्स ने जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित बताया जिला प्रोग्राम मैनेजर प्रभाकर यादव व जिला प्रभारी हरेन्द्र वर्मा के द्वारा ईएमटी अंचल चौहान व पायलट लव पांडे की ढेरों सराहना की गई और हौसला बढ़ाया गया  उनके द्वारा बताया गया कि ये हमारे प्रशिक्षित कर्मचारी हैं भविष्य में ऐसे ही काम करते रहेगें और लोगों से अपील भी की जब भी कोई स्वास्थ्य संबंधित बीमारी हो तो एंबुलेंस को कॉल कर उसका लाभ ले।


रिपोर्ट, नेहाल अख्तर

No comments