Breaking News

Akhand Bharat

जानें कब है विशेष लोक अदालत का आयोजन


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया।  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में आर्बिट्रेशन मामलों से सम्बन्धित वादों के निस्तारण हेतु दिनांक 17.09.2022 को दोपहर 02 बजे के उपरान्त विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय बलिया में किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा जनसामान्य से यह आवाहन किया गया कि न्यायालयों में लम्बित आर्बिट्रेशन से सम्बन्धित, अपने मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, बलिया के तत्वाधान में दिनांक 17.09.2022 को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में लगवाकर सुलह-समझौता द्वारा निस्तारण करायें। इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें। इस आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र के द्वारा दिया गया।

No comments