Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेटी ने बढ़ाया जिले का मान,जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में अवनि ने लहराया परचम,चहुंओर खुशी

 




रतसर (बलिया) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने जेईई एडवांस्ड 2022 के परिणाम रविवार को घोषित कर दिए। जेईई एडवांस में अवनि गिरि ने शानदार प्रदर्शन किया है। अवनि गिरि ने आल इंडिया में 5994 वां रैंक प्राप्त कर बलिया का नाम रोशन किया है। रविवार को जैसे ही रिजल्ट आया। पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। इसके पूर्व जेईई मेंस की परीक्षा में अवनि ने 95 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया था। मूल रूप से पचखोरा निवासी शिक्षक देवेन्द्र गिरि की पुत्री अवनि शुरू से ही प्रतिभावान छात्रा रही है। हाईस्कूल की परीक्षा 2019 में कैस्टर ब्रिज बलिया से 94 प्रतिशत तथा 2021 में 12 वीं की परीक्षा टिस्को में कार्यरत अपने नाना लाला शरण गिरि के यहां जमशेदपुर ( झारखण्ड ) में रहकर 96 प्रतिशत अंक से पास की। इंजिनियर बनकर देश सेवा का जज्बा लिए अवनि ने आइएएस को लक्ष्य मानकर तैयारी करने में लगी हुई है। अवनि ने बताया कि यदि लक्ष्य को प्राप्त करना है तो कम पढ़े लेकिन एकाग्रता,लगन एवं आत्मसंयम के साथ उसे हासिल करना आसान है I वहीं शिक्षिका मां कंचन कुमारी ने बताया कि वह शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही है। उसकी इस सफलता से हम सभी को बड़ी खुशी मिली है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments