Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां जलनिकासी के अभाव में महीनों से सड़क पर जलजमाव,बीमारियों के फैलने की आशंका




रतसर (बलिया) नव सृजित नगर पंचायत के भैरोबांध के ग्रामीण पिछले डेढ़ साल से जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव में नाली निर्माण नहीं होने से ग्रामीण गंदा पानी को पार कर आने जाने को मजबूर है। ताज्जुब इस बात की है कि भैरोबांध नवसृजित नगर पंचायत का चयनित वार्ड है जिसके विकास के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए दिए गए है। बावजूद एक अदद नाली के लिए ग्रामीण वर्षों से तरस रहे हैI ग्रामीणों की मानें तो इस समस्या के समाधान के लिए ईओ से लगातार गुहार लगा चुके है बावजूद किसी भी स्तर पर उन्हें राहत नहीं मिली है। लिहाजा ग्रामीणों का जीवन मुश्किल से गुजर रहा है। जल जमाव के कारण सबसे अधिक परेशानी गांव की महिलाओं व छोटे बच्चों को हो रहा है।जल जमाव से यहां संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। जिससे ग्रामीण दहशतजदा है। ग्रामीणों की माने नगर पंचायत द्वारा जलजमाव पर किसी तरह के दवा का छिड़काव भी नही हुआ है। जिस कारण महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है। वहीं जलजमाव से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत का सपना भी चकनाचूर हो रहा है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments