Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जातिवार जनगणना और सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशें लागू कराने के लिए सुभासपा निकालेगी सावधान यात्रा : ओमप्रकाश राजभर




रतसर (बलिया) सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 75 जिलों में सावधान यात्रा निकाल रहे है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को स्थानीय नवसृजित नगर पंचायत  के बीका भगत के पोखरे पर पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच से उन्होंने कहा कि सभी जातियों को जोड़ने के लिए यह यात्रा निकाली जाएगी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के लोग जब सत्ता में रहते है तो कुछ नहीं करते सत्ता से बेदखल होते ही जातिगत गणना की बात एक समान शिक्षा की बात गरीबों के फ्री इलाज की बात  बिजली माफी की बात पुरानी पेंशन बहाल करने की बात,सामाजिक न्याय समिति लागू करने की बात करते हैं। आखिर गरीब जनता की बात क्यों नही करते हैं। सभी जातियों को सावधान करने के लिए सावधान रैली निकाली जा रही है। वर्तमान सरकार में गुंडा टैक्स वसूलने वाले अपराधियों पर अंकुश लगा है। लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को अधिकारी निचले स्तर पर नहीं उतरने दे रहे।आम जनता परेशान है। इसके पूर्व दक्षिण चट्टी पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। दक्षिण चट्टी से उनका काफिला समाजसेवी विनीत सिंह के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। वहां से गाड़ी का काफिला बीका भगत के पोखरे पर पहुंचा जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह,प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह,पवन सिंह,कृष्ण मोहन सिंह,मुकेश वर्मा, प्रमोद गोंड,आत्मा पासवान,राम प्रकाश गुप्त,मु०हसीब आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर एवं संचालन नगर अध्यक्ष अजय राजभर ने किया ।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments