Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बड़े बकायेदारों की गिरफ्तारी जारी




रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। उ० प्र० ग्राम विकास बैंक, बलिया की शाखा रसड़ा के एक लाख से बड़े बकायेदारों में से एक हरिहर कृपाल पुत्र गोपाल जी निवासी ग्राम-तिवारीपुर, पोस्ट- उचेटा  जनपद- बलिया जो कि वर्तमान में  19.20 लाख के बकाएदार हैं एवं इनके विरुद्ध 11.14 लाख रुपये की आरसी की कार्यवाही प्रस्तावित हैं, के मृतक वारिस बृजेन्द्र कुमार तिवारी को तहसील के अमीन अभिषेक सिंह व वरिष्ठ प्रबंधक बलिया/ रसड़ा अजय कुमार यादव  के संयुक्त टीम द्वारा  गिरफ्तार कर एसडीएम रसड़ा के समक्ष पेश किया गया। बकायेदार के अनुरोध और धनराशि शीघ्र जमा कराए जाने के आश्वासन के आधार पर उप जिलाधिकारी के आदेसानुसार एक लाख रुपए तत्काल जमा कर बकाया धनराशि जल्द ही जमा करने के सख्त निर्देश के बाद छोड़ा गया l सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता नीरज कुमार ने बताया कि बड़े बकायेदारों की गिरफ्तारियां नियमानुसार आगे भी जारी रहेगी इसलिए जनपद के बकाएदारों से अपील की है एकमुश्त समझौता योजना जो कि दिनांक 30-09-2022 को समाप्त हो रही है का लाभ लेते हुए बकाए की धनराशि जमा करते हुए उत्पीड़क कार्यवाही से बचें।

No comments