Breaking News

Akhand Bharat

सरयू के जलस्तर के बढ़ाव पर विभागीय अमला अलर्ट

 


रेवती - बलिया : सरयू के जलस्तर बढ़ने से विभागीय अमला काफी एलर्ट हो गया है। शुक्रवार कि शाम सिंचाई विभाग के अधिधाशी अभियंता ने  सहायक अभियंता के साथ चांदपुर से देवपुर मठिया रेगुलेटर तक टीएस बंधा का दौरा कर नदी के संभावित दबाव का जायजा लिया तथा बंधे की सतत निगरानी हेतू आवश्यक निर्देश दिए। 

चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मीटर से 38 से मी नीचे है। शुक्रवार की शाम नदी 57.60 मी थी। शनिवार की सुबह 8 बजे 57.62 मी था । 16 घंटे में मात्र 2 से मी जल स्तर बढ़ा है। नदी के बढ़ाव को देखते हुए तटवर्ती ग्रामीण बंधे के आसन्न खतरे को लेकर दहशत में हैं।


पुनीत केशरी

No comments