रोशन शाह के दरबार में चादर पोशी व फूल चढ़ा कर मांगी मन्नतें
रसड़ा (बलिया) : साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक महान सूफी संत हजरत रोशन शाह बाबा का 163 वां दो दिवसीय सालाना उर्स शनिवार की देर रात पूरे एहतराम, सद्भाव एवं भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में हिंदु एवं मुसलमान जायरीनों तथा एवं अकीदतमंदों ने चादरें एवं आस्था का फूल चढ़ा कर अपनी अकीदत का इजहार किया एवं मन्नतें मांगी। रोशन शाह के उर्स के इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान फातिहां खानी, लंगर खानी के साथ-साथ रोशन शाह के दरगाह पर चादर चढ़ाने से पूर्व श्रीनाथ बाबा मंदिर पर चादर पोशी की गई। तत्पश्चात हजारों की उमड़ी भीड़ ने फातिहा पढ़ कर श्री रोशन शाह से मन्नते मांगी। दरगाह के बाहर कौव्वाली का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें देर रात तक लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर हबीब उर्फ मुन्ना भाई, समाज सेवी विनय शंकर जायसवाल, शमशाद अली, जहांगीर, ओमप्रकाश, अनवर, दानिश अंसारी, बलराम जायसवाल, सहित हजारों अकीदतम महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।
रिपोर्ट, नेहाल अख्तर
No comments