Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कार्यकर्ता केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं को हाशिए पर रहने वाले समुदायों तक पहुंचाएं : नीरज शेखर

 


पीएम के जन्मदिन पर नगर पंचायत में लगी प्रदर्शनी 


रतसर (बलिया) प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी और केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों,उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को स्थानीय नगर पंचायत के कार्यालय पर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि विशेष अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विशेष रूप से हाशिए पर रहने वाले समुदायों तक पहुंचाने का कार्य करेगें। उन्होंने बताया कि सेवा- पखवाड़ा के दौरान रक्तदान अभियान,चिकित्सा शिविर,कृत्रिम अंगों का वितरण,पौधारोपण अभियान और पात्र नागरिकों को कोविड - 19 बूस्टर खुराक लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का अभियान भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा- पखवाड़ा के दौरान प्रस्तावित विभिन्न गतिविधियों में से एक है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह, उपेन्द्र पाण्डेय,डा०मदन राजभर,धर्मेन्द्र सिंह,सिद्धार्थ शंकर सिंह, संजय सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईओ सीमा राय एवं संचालन उमेश सिंह ने किया ।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments