Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विश्व पर्यटन दिवस : पौराणिक,ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से समृद्ध बलिया में पर्यटन की अपार संभावनाएं है :डा०प्रवीण सिंह





रतसर (बलिया) आज हर व्यक्ति किसी ना किसी परेशानी से घिरा हुआ है।महंगाई,बेरोजगारी,भय और जीवन संकट के इस दौर में ऐसा लगता है मानो खुशी एवं मुस्कान तो कहीं गुम हो गई है,बावजूद इन सबके हर व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ समय ऐसा जरूर निकालना चाहिए जिसमें खुशी,शांति एवं प्रसन्नता के पल जीवंत हो सके। इसका सशक्त माध्यम है पर्यटन। उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय नगर पंचायत स्थित डीएस मेमोरियल इण्टर कालेज सुहवां में 93 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स के बीच विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सीनियर एवं जूनियर कैडेट्स को संबोधित करते हुए ग्रुप आफ डीएस के उप प्रबन्धक डा०प्रवीण सिंह ने कही। उन्होंने पर्यटन की महत्ता एवं बलिया जिले में पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर एन.ओ. प्रदीप कुमार सिंह,सुनील चौबे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments