Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के छात्रों ने नीट ( NEET ) प्रवेश परीक्षा 2022 में प्राप्त की सफलता

 



सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के बंशी बाज़ार स्थित ज्ञान कुंज एकेडमी के दो मेधावी छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट ( NEET ) 2022 में अपना स्थान बनाया । विकास उपाध्याय अनुक्रमांक 4411020504 ने 720 अंको में से 629 अंक एवं आर्यन जयसवाल अनुक्रमांक 4411090110 ने 610 अंक प्राप्त कर एक सम्मान जनक रैंक हासिल किया । ज्ञात हो कि इस में बलिया जनपद से मात्र 3 प्रतिभागियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त कर सरकारी मेडिकल कालेज में अपना शीट सुनिश्चित किया है जिसमें दो छात्र विकास उपाध्याय एवं आर्यन जयसवाल की शिक्षा ज्ञान कुंज एकेडमी , बंशी बाज़ार बलिया से हुई है ये छात्र सत्र 2019-20 के विद्यार्थी रहे हैं । ज्ञान कुंज एकेडमी पूर्वांचल के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक है जो ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के बाद भी अपनी शिक्षा एवं अनुसाशन के सभी मानकों का पालन करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहता है , विद्यालय अपने सिद्धांतों का पूरी तरह से पालन करता है जिसके परिणाम स्वरुप यहाँ के छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं में हर वर्ष अपना स्थान सुनिश्चित करते हैं और अपने काबिलियत एवं हुनर से यह प्रमाणित करते है कि विद्यालय की छात्र एवं छात्राओं के शिक्षा के प्रति जो विचारधारा है वह सार्थक है और यह कुशल प्रबन्धन का परिणाम है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक डा ० देवेन्द्र सिंह ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की , प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने कहा कि हमारा लक्ष्य है शिक्षा प्राप्त करने के साथ - साथ देश के अग्रणी संस्थानों में बच्चे अपना स्थान बनाये और उन्होंने सफल छात्रों को आशीर्वाद दिया , विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरुप पाण्डेय , उप प्रधानाचार्या शीला सिंह एवं भौतिक विज्ञान के अध्यापक विकास मिश्रा , अमज़द अली , जीव विज्ञान के अध्यापक सुनील गुप्ता , रसायन विज्ञान के शिक्षक विनय यादव एवं प्रियंका त्रिपाठी आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किया एवं आशीर्वाद दिया ।



रिपोर्ट : संतोष शर्मा

No comments