Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोपाल जी महाविद्यालय के संस्थापक स्व. गोपाल जी की 21 वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

 


रेवती - बलिया : गोपाल जी महाविद्यालय के संस्थापक स्व. गोपाल जी श्रीवास्तव की 21 वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय में आयोजित  कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक श्रीवास्तव  द्वारा स्व. गोपाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । प्रबंधक जी के द्वारा यह कहा गया कि ये मेरे पिता थे।  इनका सपना था रेवती में एक शिक्षण संस्थान स्थापित हो जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की छात्र/छात्राएं भी उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर सके। पिता जी के जीते जी तो यह संभव नहीं हो सका लेकिन यह बात हमारे परिवार में थी ।उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए उनके ही नाम पर  महाविद्यालय की स्थापना 2004 में की गई। आज उनकी पुण्यतिथि पर यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा कि उनका सपना साकार हुआ और आप सभी को ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त हो रही है। इसके बाद प्राचार्य डा. साधना श्रीवास्तव व सभी संकायों के अध्यक्ष, शिक्षक व कार्यालय अध्यक्ष एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित छात्र/छात्राओ द्वारा स्व.गोपाल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।


पुनीत केशरी

No comments