Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलेभर में निकाली गई ईद ए मिलाद का जुलूस


रेवती - बलिया : नगर के बड़ी मस्जिद से मौलाना शाहिद अंसारी व अलाउद्दीन के नेतृत्व में ईद ए मिलाद का जुलूस निकला। गुदरी बाजार, बड़ी बाजार,बस स्टैंड, थाना, मठिया बाजार,बीज गोदाम, उत्तर टोला पुल पर के रास्ते नगर भ्रमण कर पुनः अपने निर्धारित स्थान पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस में मुख्य रूप से नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, समाजसेवी पप्पू पांडेय, भाजपा नेता माण्डलु सिंह, मु. नशीम, कलाम खां, सफदर अंसारी,सदाम हुसैन, मंजूर आलम, खुर्शीद, मिन्टू आदि लोग शामिल रहें। शान्ति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर एस एच ओ हरेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र दत आदि मौजूद रहे ।



रतसर में धुम धाम से मना ईद मिलादुन्नबी



रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को मजहबे इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जश्ने पैदाइस बड़े ही शान व शौकत के साथ मनाया गया। बारह रवि उल अव्वल ( बारावफात) के दिन जुलूसे मुहम्मदी पूरे जोर शोर के साथ जामा मस्जिद से निकला। इस दौरान बड़े-बुजूर्ग व बच्चे हाथों में झंडा और चाँद- तारा लिए चल रहे थे। जुलूस में समुदाय के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सलीमुद्दीन ने अपने तकरीर में बताया कि मुहम्मद साहब के सभी उपदेशों में हमेशा इन्सानियत और भाई चारे के साथ-साथ अपने पड़ोसियों और अन्य लोगों को तकलीफ न पहुंचे। यही मजहबे इस्लाम दरस देता है। कभी भी आतंकवाद या संप्रदायवाद के खिलाफ रहा है। हजरत मुहम्मद साहब ने पूरी जिंदगी इंसानियत और नेकी में ही लगा दी। अगर इनकी दी हुई शिक्षा पर कोई भी इंसान चले तो उसे कभी किसी चीज की कमी महसूस नही होगी। जुलूसे मुहम्मदी जामा मस्जिद से होते हुए सदर बाजार,गांधी आश्रम,चौक होते हुए शाह के तकिया,मछली बाजार,पूरब मुहल्ला भ्रमण करते हुए पुनः जामा मस्जिद पर पहुंची। इस दौरान जामा मस्जिद के करी मंसूर अहमद,सदर शायद हुसैन, मुहम्मद इकबाल सहित थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह अपने हमराही के संग मौजूद रहे।



रसडा़ में बड़ी धूमधाम से मना मुहम्मद साहब का जन्म दिन


रसडा़ (बलिया) : मुहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-उल-मिलादुन्नवी का पर्व रविवार को नगर में धूमधाम से मनाया गया हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दी ईद-ए-मिलादुन्नबी का त्योहार बारह रवि-उल-अव्वल  को धूमधाम से मनाया जाता है इस मौके पर नगर भर में शान-ओ-शौकत से जुलूस निकाला गया रसडा़ के हजीन मस्जिद  से जुलूस उठाया गया जो अपने अपने रास्ते होते हुए मोहल्ला पुरानी कोट व पश्चिम मोहल्ला, सदर बाजार, स्टेशन रोड़, होते हुए हजीन मस्जिद पर पहुंच कर संपन्न हुआ जुलूस में चल रहे लोग हाथों में बड़े-बड़े झंडे लेकर चल रहे थे इस दौरान युवा ने अल्लाह हो अकबर आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे जुलूस में अख्तर करहानी ने नातिया कलाम पेशकर शमां बांध दिया।जुलूस में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर रही पुलिस की नजर ।

इस मौके पर वशिष्ठ नारायण सोनी, समाजसेवी विनय शंकर जयसवाल, सपा नेता बबलू अंसारी, मुज्तबा हुसैन, अरसद अली, मोहम्मद जावेद अख्तर, मुमताज अहमद, ईमरान, शाहिद कुरैशी, गुलजार अहमद, अल्ताफ अंसारी, सहित काफी संख्या युवा एवं बच्चे शामिल रहे।




रिपोर्ट : पुनीत केशरी, धनेश पाण्डेय, नेहाल अख्तर



No comments