Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक सप्ताह से गायब विवाहिता के पिता ने पुलिस से की बरामदगी की गुहार

 


रेवती - बलिया : संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई स्थानीय कस्बा निवासी 22 वर्षीय विवाहिता आरजू का एक सप्ताह बाद भी सुराग नही मिल सका।

लड़की के पिता असगर ने स्थानीय पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देकर उसके बरामदगी की गुहार की है। आरोप लगाया है कि मेरी लड़की आरजू की शादी रेवती कस्बे के मंशफ पुत्र सगीर से 15 महीने पूर्व हुई थी। शादी के चार - पांच महीने बाद लड़की के ससुराल वाले दहेज का दबाव बनाने लगे। लड़की को मारना - पीटना तथा तलाक देने की धमकी बराबर दिया जाने लगा।मेरी लड़की अपने ससुराल वालों से कहती कि मेरे अब्बू ने अभी - अभी मेरी शादी में खर्च किया है।ऐसी परिस्थिति में वे आप लोगों को पैसा कहां से देंगे। आरजू के पिता ने आशंका जाहिर किया है कि ससुराल वालों ने मेरी लड़की की हत्या कर दी है। बताते चले कि विवाहिता ने बीते सप्ताह अपने अब्बू, अम्मी तथा भाई के नाम से एक वीडियो वायरल किया था । आप लोगों को मेरी कसम मुझे मत ढूंढ़ना । रोज रोज के मारपीट तथा तलाक की धमकी से तंग आ गई हूं। मुझे आप लोग माफ कर देना।  एसएचओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। गुमशुदगी का मामला दर्ज कर  नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।


पुनीत केशरी

No comments