Breaking News

Akhand Bharat

महिला सफाई कर्मचारियों में साड़ी वितरित

 


रेवती (बलिया) । नगर पंचायत रेवती कार्यालय परिसर में शनिवार की शाम 33 महिला सफाई कर्मचारियों को अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय "कनक" द्वारा छठ पर्व के उपलक्ष्य में वस्त्र (साड़ी) वितरित किया गया।

इस अवसर पर जल लिपिक वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, गणेश रावत आदि उपस्थित रहे।


पुनीत केशरी

No comments